Social media side effect for childern hindi story


बच्चे और सोशल मीडिया के साईड इफेक्ट कहानी | Side Effects of Social media for Childern -


राहुल नाम का एक बच्चा था उसे सोशल मीडिया में प्रोफाइल बनाकर अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की फोटो और वीडियो डालने में बहुत दिलचस्पी थी | लेकिन उसके सांथ एक समस्या थी कि अभी उसकी उम्र 18 वर्ष नहीं होने के कारण वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , यूट्यूब आदि पर अपने नाम का अकाउंट नहीं बना पा रहा था | उसने अपनी मम्मी को यह बात बतलाई | राहुल की मम्मी ने बिना सोच-विचार के राहुल की गलत जन्मतिथि डालकर उसका अकाउंट बनवा दिया |

अब राहुल प्रतिदिन अपनी और अपने परिवार की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने लगा | धीरे-धीरे राहुल अपने घर के अन्दर और घर के अंदर रखे सामान की फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगा | राहुल ने फेसबुक , इनस्टाग्राम और यूट्यूब पर अच्छी खासी फ्रेंड्स फालोइंग बढ़ा ली | परन्तु सोशल मीडिया पर उसके अधिकांश दोस्त ऐसे थे जिन्हें राहुल जानता भी नहीं था |

एक दिन राहुल ने अपने घर में रखे गहनों और पैसों की फोटो सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट कीं | उसके कुछ दिनों बाद राहुल के घर में चोरी हो गई और उसके घर में रखे सारे पैसे और गहने चोर चुरा कर ले गए |

जब राहुल के मम्मी-पापा को चोरी का पता लगा तो उन्होंने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई | पुलिस ने काफी मेहनत की बाद चोरों को पकड़ लिया | जब चोरों से पूछताछ की गई तब उन्होंने बतलाया कि वे सोशल मीडिया पर राहुल के फ्रेंड थे और राहुल प्रतिदिन अपने घर की फोटो पोस्ट करता था | जिस दिन राहुल ने अपने घर में रखे पैसों और गहनों के पोस्ट डालीं तो उन्हें पता चल गया कि गहने किस कमरे में रखे हैं | राहुल प्रतिदिन अपने स्टेटस में यह बतलाता था कि आज उसके परिवार का कौन सा सदस्य किधर गया है | जिस दिन राहुल के घर में कोई नहीं था उस दिन चोर राहुल के घर में घुस गए और चोरी करके ले गए |

पुलिस ने जब राहुल से इस बारे में जानकारी ली तो राहुल ने बतलाया कि उसकी सोशल मीडिया की प्रोफाइल उसकी मम्मी ने बनाई थीं | पुलिस ने राहुल की मम्मी को समझाया कि इस प्रकार गलत जानकारी देकर बच्चों की सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाना कानूनन गलत है और साइबर अपराध की श्रेणी में आता है | पुलिस चाहती तो राहुल की मम्मी पर भी कानूनी कार्यवाही कर सकती थी परन्तु पुलिस ने उन्हें समझाकर छोड़ दिया और चोरी का माल जप्त कर राहुल के मम्मी पापा को दिलवा दिया |


शिक्षा- “ इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है हमें सोशल मीडिया बहुत सोच समझकर पोस्ट करना चाहिए अन्यथा कुछ लोग इसका दुरूपयोग कर सकते हैं | सांथ ही गलत जानकारी देकर बच्चों के सोशल मीडिया आई .डी. नहीं बनाना चाहिए |”